प्रश्न।
उन पदार्थों की सूची बनाएं जहाँ खनिजों की अपेक्षा उनके प्रतिस्थापनो का प्रयोग हो रहा हैं। ये प्रतिस्थापन क्या हैं और कहाँ से प्राप्त होते हैं?
( अध्याय - 5 खनिज तथा ऊर्जा संसाधन , कक्षा X NCERT समकालीन भारत-2 )
उत्तर।
निम्नलिखित कुछ पदार्थो की सूची है जहां खनिजों की अपेक्षा उनके प्रतिस्थापनो का प्रयोग हो रहा हैं:
आभूषण (खनिज वस्तुएँ):
आभूषण आमतौर पर सोने, चांदी और तांबे जैसे खनिजों से बने होते हैं। आभूषण को प्लास्टिक से भी बनाया जाता है। प्लास्टिक रसायनों से प्राप्त होते हैं।
धातु के बिस्तर, धातु की कुर्सियाँ, धातु की खिड़कियाँ और अन्य धातु की स्टेशनरी:
उपरोक्त सामान जो अक्सर धातु के बने होते है , इन धातु के जगह प्लास्टिक या लकड़ी का भी उपयोग कर सकते हैं। लकड़ी पौधे [जीवमंडल] से आती है।
पेट्रोलियम और कोयले खनिज की जगह पर सौर ऊर्जा, पनबिजली ऊर्जा, पवन ऊर्जा और हाइड्रोजन ऊर्जा का उपयोग किया जा सकता है।
You may like also:
1 Comments:
Click here for CommentsReally helpful
ConversionConversion EmoticonEmoticon